एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
कॉमिक्स के ज़रिए ग्रामीण बच्चों को अंग्रेज़ी सिखा रहे हैं चेतन परदेसी

Chetan Pardesi with a group of kids. Credit: Supplied by Chetan Pardesi
पुणे के इंजीनियर चेतन परदेसी महाराष्ट्र के गाँवों में सरकारी जिला परिषद् स्कूलों में मोबाइल लाइब्रेरी स्थापित कर रहे हैं। इन लाइब्रेरी में वे बच्चों को कॉमिक्स की किताबें उपलब्ध कराते हैं। ये कॉमिक्स अंग्रेज़ी भाषा में होती हैं, जो बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ अंग्रेज़ी पढ़ने, सीखने और बोलने में मदद करती हैं। अब तक वे ऐसी 150 लाइब्रेरी स्थापित कर चुके हैं। कॉमिक्स के ज़रिए खेल-खेल में ग्रामीण बच्चों के लिए अंग्रेज़ी सीखना चेतन ने सचमुच आसान बना दिया है। इसके अलावा, वे विभिन्न प्रोफेशनल्स से ग्रामीण बच्चों का संपर्क कराते हैं ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन भी मिलता रहे।
Share