हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
क्या ऑस्ट्रेलिया में जुआ संकट बढ़ रहा है? बहुसांस्कृतिक समुदायों के लिए विशेष वर्कशॉप आयोजित

Online gambling Source: iStockphoto
ऑस्ट्रेलिया में जुए की लत गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है, जहां 72.8 प्रतिशत वयस्क इससे प्रभावित हैं और हर साल $31.5 बिलियन का नुकसान होता है। यह व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर तनाव, बेरोजगारी और घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं को बढ़ाता है। इस मुद्दे से निपटने के लिए सेल्वेशन आर्मी और Multicultural Women’s Alliance Against Family Violence ने परिवारों को जुए की लत से बचाने के लिए विशेष वर्कशॉप आयोजित की, जिसके बारे में सह-अध्यक्ष और La Trobe University की प्रफेसर सुप्रिया सिंह ने जानकारी दी।
Share