क्या महिलाओं को मेनोपॉज़ की वजह से काम से छुट्टी मिलनी चाहिए?

Source: Getty Images and (inset) Dr Virochana Kaul (owner supplied)
हाल ही में, एक लिबरल सीनेटर के एक बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया में मेनोपॉज़ लीव को लेकर एक विवाद छिड़ गया है कि क्या मेनोपॉज़ की वजह से महिलाओं को काम से छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह निति महिलाओं को रोज़गार देने में हिचकिचाहटें पैदा कर सकती है। इस पॉडकास्ट में सुनिए डॉ विरोचना कौल को जो बताती हैं कि मेनोपॉज़ के लक्षण स्त्रीयों को बहुत परेशान कर सकते हैं और इसी कारणवश अवकाश का मिलना ज़रूरी हो सकता है।
Share