क्या है चैट जीपीटी और क्यों इसने छेड़ दी है एक नई डिजिटल कानून बहस?

A new artificial intelligence technology, called Chat-G-P-T, is sparking discussions around privacy and digital ethics. Source: iStockphoto / picture/Getty Images/iStockphoto
एक नयी कृत्रिम मेधा तकनीक यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की ऐप ने निजता, डिजिटल कानून और नक़ल को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। जहां चैट जीपीटी नाम की इस तकनीक को इटली जैसे देश प्रतिबंधित करते नज़र आ रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के बड़े विश्वविद्यालय भी इससे बचने की सलाह दे रहे हैं। विशेषज्ञ अब भी इसके प्रयोग और संभावनाओं को लेकर किसी एक पक्ष में नहीं रह पा रहे। जहां कुछ इसे नौकरियों पर खतरे की तरह देख रहे हैं वहीं कुछ इसमें रचनात्मकता की नयी उड़ान चीन्ह रहे हैं।
Share



