करीब 20 प्रतिशत लोग नहीं जानते ह्रदयघात का एक भी लक्षण

There has been a significant decline in people's awareness of heart attack symptoms. Credit: Pexels
एक लाख से भी अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर किया गया एक शोध सुझाता है कि हृदयघात को लेकर लोगों में जागरुकता कम हुई है। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले करीब 20 प्रतिशत लोग हार्ट अटैक का एक भी लक्षण नहीं बता सके थे। जानकारी के अभाव में बीमार को बचाने की सम्भावना कम हो जाती है। ऐसे में मोनाश यूनिवर्सिटी से शोधकर्ता बताते हैं कि क्यों यह जानकारी समुदाय में होना ज़रूरी है, और क्या ऐसे कार्यक्रम हैं जो समाज में यह जानकारी बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
Share