'पहला कदम लेकर समुदायों से जुड़ना महत्वपूर्ण': सीईओ ऑफ द ईयर फाइनलिस्ट आशा भट्ट
Mrs Bhat has worked for more than a decade to empower and build the capacity of the Aboriginal community organisation through governance, innovation, business and community development. Credits- supplied Credit: JOHN KING
सदर्न एबोरिजिनल कॉर्पोरेशन की सीईओ आशा भट एक दशक से स्वदेशी नागरिकों के हित में कार्य कर रहीं हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपनी संस्था में बेहतर प्रशासन, इनोवेशन, सामुदायिक विकास और अपने मार्गदर्शन से संस्था को सशक्त किया है। इस साल वे सीईओ ऑफ़ द इयर खिताब के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुनी गयी हैं। एसबीएस हिंदी से ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया की एक प्रवासी भारतीय महिला के तौर पर उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और किस तरह से वे स्वदेशी समुदाय से जुड़ी।
Share