एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
'गौरैया' नामक चिड़िया बचाने की मुहिम में जुटे मुंबई के मोहम्मद दिलावर पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं प्रयास

Mohammad Dilawar Credit: Supplied by Mohammad Dilawar
मुंबई के रहने वाले मोहम्मद दिलावर पिछले कुछ वर्षों से गौरैया (हाउस स्पैरो) को बचाने के अभियान में जुटे हैं। उन्होंने अब तक लाखों नेस्टिंग बॉक्स और फीडर लोगों में बांटे हैं, ताकि वे अपने घरों में गौरैया के लिए सुरक्षित आश्रय और भोजन की व्यवस्था कर सकें। दिलावर इस मुहिम में जनभागीदारी को अहम मानते हैं और लोगों को इस नेक काम से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
Share