घरेलु हिंसा रोकने में इस तरह मदद कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई बैंक

Anna Bligh, Chief Executive of the Australian Banking Association feels that Australian banks can play a larger role in preventing financial abuse. Credit: ABA
एक नयी राष्ट्रीय रिपोर्ट 'डिज़ाइन टू डिसरप्ट' के अनुसार बलपूर्वक नियंत्रण को रोकने का एक रास्ता बैंकों से होकर आता है। वित्तीय शोषण को रोकने के लिए क्रेडिट कार्ड, निजी ऋण और किश्तों को भरने जैसे उत्पादों को बैंक नए तरीके से डिज़ाइन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन बैंकिंग एसोसिएशन की मुख्य सचिव एना ब्लाय मानती हैं कि वित्तीय शोषण रोकने में बैंक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कहाँ से आयी है यह रिपोर्ट और क्या कहना है विशेषज्ञों का इस विषय पर, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share

