ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए खेल प्राधिकरण ने जारी किए नए दिशानिर्देश

Australian Sports Commission CEO and Olympic gold medal-winning swimmer Kieren Perkins . Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमीशन ने नए वैकल्पिक दिशानिर्देश जारी किए हैं जो ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को उत्कृष्ट महिला स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करने में सहायक होंगे। ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग खेल प्राधिकरणों ने इन नए मानकों का स्वागत किया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, रग्बी ऑस्ट्रेलिया, स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया जैसी संस्थाओं ने आश्वासन दिया है कि वे भी सम्मिलित खेलों की ओर समर्पित हैं।
Share