डॉ लॉरी आज़ाद की वजह से मिल रहा है भारत की कवियित्रियोँ को वैश्विक मंच

Image of an All India Poetess Conference which was held in India. Credit: Dr Lari Azad
बीते दो दशकों में डॉ लॉरी आज़ाद ने भारत में कवियित्रीयों को बड़ावा देने के लिए बहुत काम किया है। विश्व के बहुत से देशों में वो कवियित्रीयों का समागम करवा चुके हैं। इस कदम के चलते आज बहुत सी महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है और यही नहीं इन महिलाओं की लिखी कविताएं और रचनायें प्रकाशित भी हो चुकीं हैं। डॉ लॉरी ने एक दिव्यांकर कवियित्री को भी मंच पर स्थान उपलब्ध कराया है और एक घर में काम करने वाली लड़की को यूरोप तक लेकर जा चूके हैं जहाँ उसकी रचनायें प्रस्तुत की गयीं थीं। इनमें से बहुत सी कवियित्रीयां ऐसी भी थीं जो पहली बार घर से बहार निकलीं, या पहली बार विदेश यात्रा को गईं या फिर पहली बार विमान में बैठीं थीं।
Share