तमिलनाडु के रहने वाले डॉ के पद्मराजन ने चुनाव हारने में बनाया लिम्का रिकॉर्ड

Dr K Padmarajan in India.
तमिलनाडु के रहने वाले डॉ के पद्मराजन अब तक लगभग 200 से भी अधिक चुनाव लड़ चुके हैं और हार चुके हैं। डॉ पद्मराजन ने लगभग सभी नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़े हैं जिनमें शामिल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गाँधी, अटल बिहारी वाजपेयी , नरसिम्हा राव और कई दिग्गज नेता जैसे के आर नारायण, अब्दुल कलम। अब तक डॉ पद्मराजन एक करोड़ रुपये इन चुनावों पर खर्च कर चुके हैं। चुनावों को हार कर डॉ पद्मराजन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी एक जगह बना चुके हैं।
Share