थ्रेड टुगेदर बुन रहा है पीड़ित महिलाओं के लिए इज़्जत के धागे

Thread Together makes new and excess clothing available to communities doing it tough. Credit: Thread Together
थ्रेड टुगेदर नाम की एक संस्था हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए एक इमरजेंसी क्लोथिंग की मुहीम चला रही है। इसके अंतर्गत कॉर्पोरेट समर्थन से पीड़ित महिलाओं के लिए डिज़ाइनर कपड़े मुहैया कराये जायेंगे, ताकि वे अपना जीवन एक बार फिर सम्मान के साथ शुरू कर सकें। कहां उपलब्ध होंगे यह कपड़े और कैसे शुरू हुई यह मुहीम, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

