दिव्यांग महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है 'हाउ आई रोल' प्रदर्शनी

Wheelchair basketballer Geneva Colin with her portrait in the exhibition 'How I Roll'. Source: SBS
सिडनी में 'हाउ आई रोल' नाम की एक प्रदर्शनी में व्हीलचेयर प्रयोग करने वाली महिलाओं की पेंटिंग्स दिखाई गयीं। यह पेंटिंग्स ख़ास व्हीलचेयर स्पोर्ट्स न्यू साउथ वेल्स एंड एसीटी ने बनवायीं ताकि दिव्यांग महिला खिलाड़ियों को खेलों में प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कौन थीं यह प्रदर्शित खिलाड़ी, किस कलाकार ने बनायीं यह पेंटिंग्स और क्या है इस प्रदर्शनी का भविष्य, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share