दक्षिण पूर्वी एशिया में हुई वैश्विक वार्ताओं का कैसा होगा ऑस्ट्रेलिया पर असर

Australia’s Prime Minister Anthony Albanese meets China’s President Xi Jinping in a bilateral meeting during the 2022 G20 summit in Nusa Dua, Bali, Indonesia. (AAP Image/Mick Tsikas) Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
दक्षिण पूर्वी एशिया में चल रहीं वैश्विक शिखर वार्ताएं सम्पूर्ण हो गयी हैं। प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ी का कहना है कि जी-20, आसियान और एपेक की शिखर वार्ताओं में ऑस्ट्रेलिया वैश्विक स्तर पर अपनी छवि सुधार सका है। इसी के साथ प्रधानमंत्री की चीनी राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते भी सुधार सकती है। दक्षिण पूर्वी एशिया की इस राजनैतिक हलचल में ऑस्ट्रेलिया ने क्या पाया, क्या खोया, जानिये इस रिपोर्ट में।
Share

