हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
नेशनल वॉलंटियर्स वीक 2025: 'कनेक्टिंग कम्युनिटीज़' थीम पर आधारित होगा इस वर्ष स्वयंसेवा का यह उत्सव

19 से 25 मई तक मनाया जा रहा नेशनल वॉलंटियर्स वीक 2024 इस बार "कनेक्टिंग कम्युनिटीज़" थीम के साथ लौट रहा है। Credit: Supplied by Aksharaa Agarwal & Gurnam Singh/Getty Images
19 से 25 मई तक मनाया जा रहा नेशनल वॉलंटियर्स वीक 2025 इस बार "कनेक्टिंग कम्युनिटीज़" थीम के साथ लौट रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लगभग 60 लाख स्वयंसेवक बेघरों की मदद, आपदा राहत, और विकलांग युवाओं के सशक्तिकरण से समाज को जोड़ रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में स्वयंसेवा दर में लगातार कमी देखी जा रही है जिसकी वजह प्रशिक्षण की कमी और वित्तीय चुनौतियों को बताया जा रहा है। इस अंश में सुनेंगे अलग अलग संस्थाओं के स्वयंसेवकों को, और समझेंगे उनके कार्य से जुड़ी चुनौतियों को भी।
Share