एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
पेड़ों के रखवाले: अमान खान ने सैकड़ों पेड़ों को ट्री गार्ड और तारों के जाल से मुक्त कराकर दिया नया जीवन

Amaan Khan saving a tree in India. Credit: Supplied by Amaan Khan
उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी अमान खान जब नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गए, तो उन्होंने देखा कि बड़े-बड़े पेड़ ट्री गार्ड से घिरे हुए हैं और उन पर तारों का जाल सा बना होता है। इतने सारे तार पेड़ों को इस तरह जकड़े होते हैं कि लगता है जैसे किसी ने उनके चारों ओर एक नेटवर्क बना दिया हो। यह देखकर उन्होंने पेड़ों को ट्री गार्ड और तारों के जाल से मुक्त कराने का काम शुरू किया। जहां भी उन्हें ऐसे हालात नजर आते, वह ट्री गार्ड को काटकर हटा देते और पेड़ को खुला छोड़ते ताकि वह सुरक्षित रह सके। वे तारों को भी हटाते ताकि पेड़ आसानी से सांस ले सकें। यकीन मानिए, उन्होंने इस प्रयास से सैकड़ों पेड़ों को नया जीवन दिया है।
Share