फ़ेडरल संसद ने पहली बार किया एक पूर्व प्रधानमंत्री के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

Former prime minister Scott Morrison speaks during a censure motion against him in the House of Representatives at Parliament House in Canberra. (AAP Image/Mick Tsikas) Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
फ़ेडरल संसद में पूर्व प्रधानमंत्री सकॉट मॉरिसन के खिलाफ गुप्त मंत्रालय नियुक्ति मामले में निंदा प्रस्ताव पारित हो गया है। श्री मॉरिसन पहले ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिनके खिलाफ ऐसा प्रस्ताव पारित हुआ है। जहां सरकार का मानना है कि सकॉट मॉरिसन को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए, वहीं विपक्ष इसे ओछी राजनीति बता रहा है। क्या है यह पूरा मामला और क्या कहा श्री मॉरिसन ने अपनी सफाई में, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

