फ़ेडरल संसद में गूंजा दशकों पुराना परमाणु प्रशिक्षण पीड़ितों का दर्द

First British atomic test, Monte Bello islands, Australia on the 3rd October 1952. Credit: Rights Managed/MARY EVANS
1950 और 1960 के दशक में ब्रितानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों ने मिल कर साउथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में कुल 12 परमाणु प्रशिक्षण किए। इन प्रशिक्षणों का दंश स्थानीय लोगों की एक नहीं कई पीढ़ियां उठा रही हैं। परमाणु प्रशिक्षणों के उत्तरजीवियों का एक प्रतिनिधि दल अब कैनबेरा की फ़ेडरल संसद पहुंचा है। उनकी मांग है कि सरकार उनकी पीड़ा का संज्ञान ले और भविष्य में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने वाली अंतराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करें। इस मांग को कुछ सांसदों का समर्थन भी मिल रहा है।
Share