फिरौती नहीं मिलने पर सप्ताहांत तक और निजी जानकारी सार्वजानिक कर सकते हैं मेडिबैंक डेटा हैकर

Chair, Mike Wilkins speaks during the Medibank annual general meeting in Melbourne. Source: AAP / MORGAN HANCOCK/AAPIMAGE
मेडिबैंक की डेटा चोरी और हैकरों की फिरौती की मांग से कंपनी की जनरल मीटिंग गुंजायमान रही थी। जहां बीमा प्रदाता के मुख्य सचिव ने सुरक्षा में इस चूक के लिए इसके लिए क्षमा मांगी, वहीं उपभोगताओं और शेयरधारकों का मानना रहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीँ हैकर और जानकारियां सार्वजानिक करने की धमकी लगातार दे रहे हैं। क्या है मेडिबैंक के लिए आगे की राह, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share

