भारतीय सिनेमा के गुमनाम चेहरों को दिखा रहें हैं मुंबई निवासी कुशल गोपालका

Mumbai based businessman Kushal Gopalka who is bringing unknown faces of Indian cinema to the forefront. Credit: Supplied by Kushal
आपने अमिताभ बच्चन पे फिल्माया हुआ 'अमर अकबर एंथनी' फिल्म का मशहूर गाना तो सुना ही होगा - 'माई नेम इज़ एंथनी गोंसाल्वेस'। लेकिन क्या आप जानते हैं एंथनी गोंसाल्वेस वाकई में एक व्यक्ति थे जो भारतीय सिनेमा में म्यूज़िक अरेंजर थे। यहीं नहीं वो मशहूर संगीतकार प्यारेलाल के गुरु भी थे। ऐसे ही फ़िल्मी दुनिया के गुमनाम चेहरों को सामने ला रहे हैं मुंबई के बिज़नेस मैन कुशल गोपलका। कुशल ने इन गुमनाम चेहरों को एक पहचान देने के लिए इस पर रिसर्च भी की है।
Share