मोबाइल क्रेच ने बदली माइग्रेंट लेबर के बच्चों की ज़िंदगी
Mobile creche in India. Credit: Supplied by Tara Mobile Creche
माइग्रेंट लेबर (प्रवासी श्रमिक) के बच्चों के लिए लगी हुई तारा मोबाइल क्रेच ने अब तक लाखों बच्चों की ज़िन्दगी बदली है। इस मोबाइल क्रेच द्वारा इन बच्चों की पढाई, भोजन, स्वास्थ्य की सुविधा के साथ साथ माता पिता को जागरूक भी किया जाता है। इस पहल के ज़रिए 18 साल तक के इन बच्चों की देखभाल कर के उन्हें एक उजजवल भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।
Share