एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
युवाओं के समूह ने महाकुंभ में भाग लेने के लिए की अनोखी नदी यात्रा

Mannu Choudhary at Mahakumbh Credit: Supplied by Mannu Choudhary
आस्था का महापर्व, महाकुम्भ प्रयागराज में संपन्न हो चूका है लेकिन यहाँ पहुंचे बहुत से लोग आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ऐसी ही एक घटना तब हुई जब बिहार से कुछ युवक नाव के माध्यम से सीधे प्रयागराज पहुंचे। ये लोग बिहार में बक्सर के एक गाँव के रहने वाले हैं और जब इन्होंने बसों और ट्रैन में भीड़ देखी तब जलमार्ग के द्वारा प्रयागराज पहुंचने का प्लान बना डाला। अपने भाई और मित्रों सहित, मन्नू चौधरी ने नाव में मोटर फिट करके और ज़रूरत का सामान रख के प्रयागराज की तरफ अपना सफर शुरू किया जिसे उन्होंने कई दिनों में पूरा किया। शायद तब किसी ने नहीं सोचा था कि इस यात्रा से वो दुनिया में मशहूर हो जायेंगे। ये लगभग 500 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी की यात्रा थी।
Share