'लक्षित हत्या': एक दशक बाद, 41 वर्षीय मां प्रभा अरुण कुमार का हत्यारा अभी पकड़ से बाहर

Kamalpreet Singh .jpg

भारतीय राष्ट्रीय आईटी पेशेवर प्रभा अरुण कुमार की अनडेटेड छवि प्रदान की गई, जिन पर 2015 में काम से घर जाते समय पररामत्ता पार्क में हमला किया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी। Credit: AAP के चित्र

मार्च 2015 में, 41 वर्षीय भारतीय मूल की महिला प्रभा अरुण कुमार पर पैरामेटा पार्क से घर लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। घटना के वक्त वह भारत में मौजूद अपने पति से फोन पर बात कर रही थीं। यह मामला कोरोनर कोर्ट में पेश किया गया, जहां जांच के बाद कोरोनर ने निष्कर्ष निकाला कि पश्चिमी सिडनी में प्रभा की हत्या एक 'लक्षित हमला' थी। एक दशक बाद भी हत्यारा अब तक पकड़ा नहीं गया है, और पुलिस ने एक बार फिर समुदाय से इस मामले में जानकारी देने की अपील की है।


एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।..


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now