मेलबर्न के गुरुद्वारे ने आयोजित किया वॉइस जनमत पर एक सार्वजानिक शिक्षण कार्यक्रम

Attendees at the Officer Gurudwara in Melbourne with local MPs at the educational event on the Indigenous Voice to Parliament referendum. Credit: Supplied by Harpreet Singh
मेलबर्न में स्तिथ ऑफ़िसर इलाके के गुरुद्वारे में बीते सप्ताह इंडिजेनस वॉइस टू पार्लियामेंट जनमत को लेकर एक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ कई स्थानीय सांसदों ने भाग लिया, जिसमें एबोरिजिनल सासंद शीना वॉट भी शामिल थीं। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने मतदान प्रक्रिया, जनमत की विस्तृत जानकारी, और इससे होने वाले प्रभावों पर चर्चा की। आयोजक हरप्रीत सिंह ने इस पॉडकास्ट में इस आयोजन पर आयी प्रतिक्रिया की चर्चा की है।
Share