विएतनाम से खुलेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए दक्षिणपूर्वी एशिया के द्वार

Australian Prime Minister Anthony Albanese, left, and Vietnamese Prime Minister Pham Minh Chinh, right, pose for a photo ahead of their bilateral meeting in Hanoi, Vietnam. Credit: Duong Giang/AP
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ी ने विएतनाम की अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर कहा कि विएतनाम के साथ प्रगाढ़ होते संबंध ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी एशिया के साथ बढ़ते संबंधों की शुरुआत है। इस मौके पर उन्होंने विएतनाम के लिए कई मिलियनों डॉलर की फंडिंग भी घोषित की। इस क्षेत्र में चीन की प्रभुता और क्षेत्रीय तनाव पर भी ऑस्ट्रेलिया ने टिपण्णी की है। क्या इसका प्रभाव ऑस्ट्रेलिया और चीन के बदलते संबंधों पर भी पड़ सकता है? सुनिए इस पॉडकास्ट में।
Share