वैश्विक सत्ता के केंद्र में आ पहुंचा है दक्षिण पूर्वी एशिया

Indonesia’s President Joko Widodo greets Australia’s Prime Minister Anthony Albanese at the 2nd ASEAN Global Dialogue during the The Association of Southeast Asian Nations ASEAN Summit in Phnom Penh in Cambodia. Source: AAP / MICK TSIKAS
दक्षिण पूर्वी एशिया वैश्विक राजनीति के केंद्र में आ खड़ा हुआ है। इस सप्ताह वैश्विक स्तर की सभी शिखर वार्ताएं इसी क्षेत्र में हो रही हैं। जहाँ एक ओर अमरीका और चीन के बीच बढ़ता सत्ता संघर्ष है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की अपनी उम्मीदें ही हैं। कम्बोडिया में हुई आसियान शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री एन्थोनी अल्बनीज़ी ने सामाजिक न्याय, शांति और स्वतंत्रता के सिद्धांतों के लिए अपनी कटिबद्धता ज़ाहिर की। क्या असर होगा इन वार्ताओं का ऑस्ट्रेलिया के वैश्विक संबंधों पर, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share



