सांस्कृतिक विरासत कानून को मज़बूत करना होगी फ़ेडरल सरकार की प्राथमिकता

Federal Environment minister Tanya Plibersek has said that stronger heritage laws are the need of the day in the country. Source: AAP
फ़ेडरल सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में पारम्परिक विरासत कानून को मज़बूत करने का निर्णय लिया है। यह फैसला तब आता है जब फ़ेडरल सरकार ने मई 2020 में माइनिंग कंपनी रियो टिंटो द्वारा वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में एक प्रथम राष्ट्र लोगों की पवित्र गुफ़ा को ध्वस्त करने पर संसद में जवाब दिया है। क्या था यह मामला, और क्या हैं ऑस्ट्रेलिया के सांस्कृतिक विरासत कानून में कमियां, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

