हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुकया इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
'सांस्कृतिक सामंजस्य केवल बहुसांस्कृतिक समुदायों की जिम्मेदारी नहीं है'

New Federal Multicultural Minister Anne Aly Credit: AAP
नई बहुसांस्कृतिक मामलों की मंत्री ऐन ऐली का कहना है कि सामाजिक सामंजस्य पूरी तरह से बहुसांस्कृतिक समुदायों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने यह बात तब कही है, जब सरकार ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत बहुसांस्कृतिक मामलों का कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इससे पहले एक ऐतिहासिक रिपोर्ट में यह अनुशंसा की गई थी कि बहुसांस्कृतिक मामलों, आव्रजन और नागरिकता के लिए एक अलग मंत्रालय के गठन की जरूरत है। साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी चिंता जताई गई थी कि प्रवासी समुदाय यह महसूस करते हैं कि गृह मंत्रालय के द्वारा मदद मुहैया कराने की बजाए पर उन पर निगरानी रखी जाती है। मंत्री ऐनी ऐली को पिछले महीने कैबिनेट में शामिल किया गया था।
Share