हंटर वैली बस हादसे में दस की मौत, दर्जनों घायल

Bus driver Brett Button’s Lawyer Chris O’Brien leaves Cessnock Local Court in Cessnock, in the Hunter Region of New South Wales. Brett Button is accused of driving dangerously fast in fog through a roundabout moments before his bus tipped over and crashed into a guard rail. Source: AAP / LUKE COSTIN/AAPIMAGE
हंटर वैली में हुए एक शादी समारोह से लौटती एक चार्टर बस एक्सप्रेसवे पर पलट गयी। बस में सवार 35 महमानों में से दस ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ी और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स समेत दूसरे स्थानीय नेताओं ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बस के चालाक पर जोखिम भरी ड्राइविंग के आरोप तय किये गए हैं। वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि हादसे के असली कारण का पता चलने में कुछ समय लग सकता है।
Share