*अपडेट* ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बाउल कैंसर की मुफ़्त जांच के लिए, इसकी पात्रता 50 वर्ष की आयु से घटाकर 45 वर्ष की आयु से कर दी है। 1 जुलाई 2024 से, 45 से 49 वर्ष की आयु के लोग अब नेशनल बाउल कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और 1800 627 701 पर फोन करके अपने लिये मुफ़्त किट मँगा सकते हैं।