यह घटना पिछले बुधवार 2 दिसंबर को हुई। पॉइंट कुक इलाके के इस घर में लगी आग में 25 साल के इंदरपाल सिंह, उनकी 19 वर्षीय पार्टनर ऐबी फॉरेस्ट और तीन हफ्ते की बेटी की मौत हो गई।
मुख्य बातेंः
- पॉइंट कुक इलाके में एक घर में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई।
- मरने वालों में एक तीन हफ्ते की बच्ची भी है।
- एक महिला पर हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में 46 वर्ष की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं।
इंदरपाल सिंह भारत के उत्तर प्रदेश में शाहपुर के रहने वाले थे।
ऐबी फॉरेस्ट की बहन एमिली फॉरेस्ट ने परिवार के अंतिम संस्कार के लिए पैसा जमा करने के वास्ते एक फंडरेजिंग अभियान शुरू किया है।

General view of fire damage at a residential property in Point Cook, Melbourne, Wednesday, December 2, 2020. Source: AAP Image/James Ross
अपनी अपील में उन्होंने लिखा है, “2 दिसंबर, बुधवार को अल सुबह पॉइंट कुक स्थित घर में लगी आग ने मेरी 19 साल की बहन, उनके प्यारे पार्टनर और तीन हफ्ते की बेटी की जान ले ली।”
मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी 2021 को होगी।
Share
