सिडनी के वुडक्रॉफ्ट में यह घटना बीते शुक्रवार रात को हुई जब 23 वर्षीय सौरभ गंगास और चार अन्य युवाओं के बीच झगड़ा हो गया.
पुलिस के मुताबिक गंगास की पीठ में घाव हुआ है. गंगास ने 7 न्यूज को बताया कि वह अपने को बचाने की कोशिश कर रहे थे.\
उन्होंने कहा, "मैं एक अन्य लड़के से अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी एक लड़की आई और उसने पीछे से मुझ पर हमला किया."

Sourabh Ghangas Source: 7 News
सौरभ को वेस्टमीड अस्पताल में ले जाया गया. वह गंभीर लेकिन स्थिर हालत में थे. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई.
सौरभ को लगता है कि उन पर पेचकस से हमला हुआ था. पुलिस ने जल्दी ही 15 साल की एक लड़की को गिरफ्तार कर लिया. उसके कुछ ही देर बाद 17 वर्षीय एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया.
लड़की को सशर्त जमानत मिल गई है और उसे अगले महीने कोर्ट में पेश होना होगा.