क्या आप टाउन्सविल की बाढ़ में भारतीयों का हाल नहीं जानना चाहेंगे?

क्वींसलैंड का टाउन्सविल शहर बाढ़ की चपेट में है. हालात ये हैं कि सैकड़ों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं सैकड़ों संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. अचानक हुई रिकॉर्ड बारिश से रॉस नदी उफान पर है. ऊपर से नदी पर बना बांध भी ओवरफ्लो हो रहा है. प्रशासन को बांध का पानी नदी में छोड़ना पड़ा है जिसकी वजह से हालात और बिगड़े हैं. टाउन्सविल में भारतीय समुदाय के लोग भी काफी संख्या में रहते हैं, ज़ाहिर है बाढ़ से प्रभावित कई भारतीय मूल के लोगों को भी अपने घरों को छोड़ना पड़ा है.

A flooded street in Townsville

Townsville and swathes of far north Queensland are being battered with more rain and swollen rivers. (AAP) Source: AAP

टाउन्सविल की बाढ़ में भारतीय समुदाय के लोगों का हाल जानने के लिए एसबीएस हिंदी ने वहां रहने वाले कुछ लोगों से बात की. आलीशान इंडियन रेस्टोरेंट के मालिक इंदर दीप सिंह बताते हैं कि रॉस नदी के आस-पास के इलाकों में तबाही मची है. बांध का पानी छोड़े जाने की वजह से हालात और बिगड़े हैं. उन्होंने बताया कि उनके एक मित्र गुरविंदर के घर तो करीब 20-22 लोग रह रहे हैं जिन्हें कि बाढ़ की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है.
NRL floods
A resident pushes a bicycle through floodwaters in Hermit Park, Townsville. (AAP) Source: AAP
उधर गुरप्याद सिंह ने अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ली है. उन्हें मैसेज आया था कि उनके घर को ख़तरा है और ऐसे में उन्हें घर छोड़ना पड़ेगा, फिर पुलिस ने भी उनका दरवाजा खटखटाकर उन्हें घर से निकलने को कहा. गुरप्याद तब ये अंदाज़ा भी नहीं लगा पाए थे कि ख़तरा कितना बड़ा है, वो तो बस कुछ सामान के घर के ऊपरी भागों में रखकर और अपना कुछ ज़रूरी सामान लेकर घर से निकल गए. हालांकि बाद में उन्होंने अपने घर की खबर लेनी चाही लेकिन पुलिस ने बाढ़ग्रस्त इलाके की घेराबंदी की थी. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनके घर का क्या हाल है.
Residents navigate floodwaters in Rosslea near Townsville.
It has been a tough night for flood-hit North Queensland, with thousands of properties under threat. (AAP) Source: AAP
वहीं यहां रहने वाले दक्षिण भारतीय जॉन बॉस्को बताते हैं कि उनकी जानकारी में ही करीब 20 परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. उन्होंने बताया कि अपने क्लीनिक और टैक्सी जैसे व्यवसाय करने वाले भारतीयों को बाढ़ के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि वो कहते हैं कि किसी भारतीय रेस्टोरेंट को नुकसान की खबर उनके पास नहीं है लेकिन इन सड़कों में पानी भर जाने के कारण इन व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

हालांकि सोमवार को बारिश थमने पर हालात में कुछ सुधार ज़रूर दिखा जॉन कहते हैं कि अगर बारिश नहीं होती है तो हालात जल्द सुधर सकते हैं. 


Share

2 min read

Published

Updated

By Mosiqi Acharya, Gaurav Vaishnava




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand