६८वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर चारों तरफ देश-प्रेम का माहौल बना हुआ है.
ऐसे में पिछले कुछ दिनों से व्हाट्स एप्प और यूट्यूब पर भारतीय राष्ट्रगान - “जन गण मन” - के वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो को लोग व्हाट्स एप्प ग्रुप में भरभरा के शेयर कर रहे हैं.
सबसे पहले अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ में भारत का राष्ट्रगान
विडियो देखिए: National Anthem in the voice of Amitabh Bachchan
फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा द्वारा बनाया गया यह विडियो जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दे रहीं हैं सलामी भारत की पुलिस महिलाकर्मियों को.
विडियो देखिए: National Anthem - Tribute To Women In Police Force
इस वर्जन में भारत के चुनिंदा स्पोर्ट्स खिलाडी जैसे की सचिन तेंदुलकर और सान्या मिर्ज़ा कर रहे हैं भारतवर्ष को नमन .
विडियो देखिए: National Anthem - The Sports Heroes
और एक अरबी वर्जन भी मिला है.
विडियो देखिए: Indian National Anthem - Arabic version
इस वर्जन को सुन कर भी आपको वही फीलिंग आती है, जो हिंदी में सुनकर आती है.
परन्तु ६८वे वर्ष में भी लोग भारतीय राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बीच के अंतर को नहीं समझ पा रहे है.
इसके साथ ही जो विवाद राष्ट्रगान के सम्मान में सिनेमा घरों में खड़े होने पर शुरू हुआ है, उसको ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक करने के लिये मेलबोर्न स्तिथ संगीतकार और गायक मोहित पंडित ने बना डाला यह विडियो.
विडियो देखिए: Stand For the Nation : Indian National Anthem