Search of Shiva in the alleys of Pakistan

Haroon Khalid

Haroon Khalid Source: Supplied

Haroon Khalid is a Pakistan-based author who has written extensively on indigenous religious practices in Pakistan. His books "Walking With Nanak" and "In Search of Shiva" are equally popular in India and Pakistan. In this interview he talks on his writings and commonalities between Indian and Pakistan. He analyses the possibility of India-Pakistan unification too.


हारून कहते हैं कि उन्हें नानक और शिव अपनी ओर खींचते हैं, इनकी धार्मिक पहचान की वजह से नहीं बल्कि इनके उस इतिहास से जुड़े होन के कारण जो भारतीय उपमहाद्वीप का इतिहास है. वह कहते हैं कि जब वह पाकिस्तान में धर्मस्थलों पर रिसर्च कर रहे थे तो उन्हें कई ऐसे धर्मस्थल मिले जहां शिव मौजूद थे. कश्मीर में एक मंदिर का वह खासतौर पर जिक्र करते हैं. वह कहते हैं, “इस मंदिर में लोग कुत्तों को पूजते हैं क्योंकि यहां शिव का एक अवतार स्थापित है जिसकी सवारी कुत्ता है.”

और इस तरह जब बार-बार उन्हें अपने सफर में शिव के निशान मिले तो उन्होंने अपनी किताब का नाम रखा “इन सर्च ऑफ शिवाः अ स्टडी ऑफ फोक रिलीजस प्रैक्टिसीज़ इन पाकिस्तान”. इसी तरह उन्हें गुरु नानक देव का जीवन आकर्षित करने लगा तो वह उन रास्तों पर निकले जहां जहां बाबा नानक अपने चेले भाई मर्दाना के साथ गए थे. वह बताते हैं, “पाकिस्तान में 135 गुरुद्वारे हैं. नानक ने अपनी जिंदगी का ज्यादा हिस्सा यहां बिताया. तो मैं उनके वजूद को, उनकी शख्सियत को यहां खोजना चाहता था.” और इसी यात्रा पर उन्होंने किताब लिखी जिसे नाम दिया, “वॉकिंग विद नानक.”
In Search of Shiva, a book by haroon khalid
Source: Supplied
एसबीएस को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हारून खालिद कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच टू नेशन थिअरी में ज्यादा दम नहीं है क्योंकि दोनों मुल्कों बल्कि बांग्लादेश के लोगों के बीच भी सांस्कृतिक समानता इतनी ज्यादा है कि आप अलग करके देख ही नहीं सकते. लेकिन, क्या ये दोनों मुल्क कभी एक हो पाएंगे? हारून कहते हैं, “पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरवाद और भारत में बढ़ते हिंदू कट्टरवाद के चलते ऐसा तो शायद नहीं हो पाएगा कि दोनों मुल्क एक हो जाएं लेकिन शायद कभी ऐसा हो कि यूरोपीय संघ की तर्ज पर बॉर्डर अप्रासंगिक हो जाए, लोग एक दूसरे के यहां आ जा सकें, काम कर सकें.”


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand