Amarnath attack saddens many, angers more

Terrorists attack on Amarnath pilgrims has saddened many around the world. Twitter is flooding with sadness and anger.

marnath bounded pilgrims

An Indian paramilitary soldier stands guard inside a bunker as Amarnath bounded pilgrims on the way to the base camp, Source: AAP Image/EPA/JAIPAL SINGH

सोमवार रात जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से भारत और दुनियाभर में उदासी और गुस्सा है. ट्विटर पर यह गुस्सा स्पष्ट देखा जा सकता है. भारत में कल से ही #AmarnathYatra ट्रेंड कर रहा है और आम लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भी इस बारे में अपने जज्बात बयान किए हैं.

फिल्म स्टार शाहरुख खान ने लिखा है कि ऐसे मासूम जानों की क्षति से वह उदास हैं.

जाने माने शायर डॉ. राहत इंदौरी ने लोगों से अपील की है कि इस हमले को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए. उन्होंने लिखा है, "कृपया इस हमले को सांप्रदायिक रंग न दें. आतंकवादी यही चाहते हैं. वे हमें बांटना चाहते हैं. आइए एक होकर आतंक के खिलाफ लिखें."

सोमवार रात आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया. इस हमले में 7 लोगों की जान चली गई जबकि 15 लोग घायल हुए. मरने वालों में 5 महिलाएं हैं. आमतौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को पंजीकरण कराना होता है. और उनके काफिले के साथ सुरक्षाबल चलते हैं. लेकिन इस बस में सवार यात्री रजिस्टर्ड नहीं थे.

क्रिकेट सचिन तेंडुलकर ने भी ट्टवीट कर यात्रियों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.

रक्षा विशेषज्ञ सी उदय भास्कर ने लिखा है कि इस हमले की तेजी से समीक्षा करके उचित जवाब दिया जाना चाहिए.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने भी हमले को कायराना बताते हुए उसकी निंदा की है. उन्होंने लिखा है कि अब आतंकवादियों को कुचल देने का वक्त आ गया है.

बीबीसी उर्दू की पत्रकार आलिया नाजकी ने लिखा है कि उनकी टाइम लाइन में भी ऐसा कश्मीरी नहीं है जो इस हमले से दुखी नहीं है, चाहे उसके राजनीतिक विचार जो भी हों.


Share

2 min read

Published

By Vivek Asri


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand