भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने इतिहास रच दिया है. वह वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं महिला बन गई हैं.
वर्ल्ड कप 2017 के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मिताली राज ने 69 रन की पारी खेली. भारत मैच हार गया और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया. लेकिन मिताली ने इतिहास रच दिया. अपना 34वां रन लेते ही वह दुनिया की सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वालीं क्रिकेटर बन गई थीं.
जह यह मैच शुरू हुआ तो मिताली इंग्लैंड की शार्लैोट एडवर्ड्स के 5992 से 33 रन पीछे थीं. एडवर्ड्स ने यह स्कोर 191 मैचों में बनाया है.
मिताली ने एडवर्ड्स को तो पीछे छोड़ा ही, 6000 का जादूई आंकड़ा भी पार कर लिया.
अपनी इस उपलब्धि के लिए मिताली को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. भारत के लगभग सभी क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है. सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, विराट कोहली आदि ने ट्विटर पर बधाइयां दी हैं.
मिताली महान क्रिकेटर कही जा सकती हैं. उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने वनडे में सात लगातार अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ बना था. साथ ही उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट की सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (49) भी दर्ज हैं.
34 साल की मिताली ने खेलना 16 साल की उम्र में शुरू कर दिया था. उन्हें अक्सर लेडी सचिन तेंडुलकर भी कहा जाता है. हालांकि पुरुष क्रिकेटरों से अपनी तुलना मिताली को ज्यादा भाती नहीं है. एक बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि उनका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है तो, उन्होंने जवाब दिया था कि क्या ऐसा सवाल आप पुरुष क्रिकेटरों से भी पूछते हैं.
Follow us on Facebook.
