वेस्टर्न सिडनी के सेवन हिल्स में आग लगने से भारतीय परिवार की दुकान ध्वस्त हो गई.
धमाके के बाद लगी आग ने उस बिल्डिंग में मौजूद करियाने की दुकान और ऑफिस को नुकसान पहुंचाया.
यह दुकान कविता सैनी चलाती हैं. उन्होंने 7 न्यूज को बताया कि अपनी मेहनत की कमाई को आग की लपटों में खाक होते देखना बेहद दुखदायी था.
उन्होंने कहा, "सच बताऊं तो मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाई. हमने इस व्यापार को अपने बच्चे की तरह संभाला था."
आग को फैलने से बचाने के लिए 50 फायरफाइटर्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ.

Source: 7 News Sydney
