दिल्ली के गुरनीत सिंह 2004 में ऑस्ट्रेलिया आए थे. वह मेलबर्न में रह रहे थे. 13 सितंबर को मेलबर्न के एक अस्पताल में उन्होंने इस दुनिया को विदा कह दिया.
मेलबर्न के पश्चिमी सबर्ब में रहने वाले गुरनीत सिंह साहनी 12 सितंबर की रात अपने घर में जली हुई अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अगली सुबह मेलबर्न के ऐल्फ्रेड अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
साहनी के दो बच्चे हैं जिनमें से एक एक साल का है और दूसरा दो साल का.
साहनी के भाई ने एसबीएस पंजाबी को बताया कि गुरनीत कुछ आर्थिक और मानसिक परेशानियों से गुजर रहे थे. उन्होंने कहा, "हमें इस बात का पता था कि वह मुश्किल दौर से गुजर रहा है. वह सब ठीक करने की कोशिश कर रहा था कि ये हो गया."
परिजनों ने कहा कि गुरनीत एक बहुत ही प्यारे इंसान थे और इतने सालों से हम सबकी देखभाल कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया का भारतीय समाज परिवार की मदद को आगे आया है.
मानसिक रूप से परेशान लोगों को मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया में काफी सुविधाएं हैं. आप अगर खुद ऐसी किसी परेशानी में हैं या फिर आपका कोई जानकार ऐसी परेशानी से गुजर रहा है तो इन नंबरों पर संपर्क करें.

Source: SBS
