एंटी-वायरल कॉन्डम ड्युअल जिस कंपाउंड पर आधारित है, वो ऑस्ट्रेलिया की बायोटेक कंपनी स्टारफार्मा ने तैयार किया है.
यह कॉन्डम एनसेल कंपनी बेच रही है. इसे लाइफस्टाइल्स ड्युअल प्रोटेक्ट के ब्रैंड नेम से बेचा जा रहा है. इस कॉन्डम में वीवाजेल नाम का कंपाउंड इस्तेमाल होता है. स्टारफार्मा का कहना है कि यह कंपाउंड एचआईवी, एचएसवी और एचपीवी जैसे खतरनाक वायरस को भी निष्क्रिय कर देता है.
वीवाजेल कॉन्डम पहली बार उत्तरी अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है. पिछले साल रियो ओलंपिक्स में हिस्सा लेने ब्राजील गए ऑस्ट्रेलियाई ऐथलीट्स को यही कॉन्डम उपलब्ध कराया गया था. स्टारफार्मा का कहना है कि कॉन्डम अपने आप में कोई दवा नहीं है लेकिन यह वायरस को फैलने से रोक सकता है.
वीवाजेल को ऑस्ट्रेलिया थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेनश ने 2014 में अप्रूवल दिया था. 2015 में यूरोप में भी इसे अप्रूवल मिल गया और अब यह कनाडा में भी उपलब्ध हो गया है. अमेरिका में हालांकि अभी इसके क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं.