डेम म्यूनी आयरॉन के जीवन का एक चक्र पूरा हो गया है. वह भारत में जन्मीं और अब अमेरिका में पलने-बढ़ने के बाद अब भारत के लिए काम कर रही हैं. भारत के लोगों के लिए काम कर रही हैं.
लेखिका और समाज सेविका म्यूनी आयरॉन भारत में स्किल इंडिया प्रॉजेक्ट के लिए काम कर रही हैं. वह दुनिया में एक शांति महोत्सव शुरू करने पर काम कर रही हैं. इस मौके पर वह सिडनी में थीं, जहां उन्होंने एक पेड़ लगाया जो दुनियाभर में श्रृंखला का आठवां पेड़ है.
पेश है उनसे एक खास बातचीत. देखिए...