भारतीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि मूलतया चेन्नई के रहने वाले 51 वर्षीय एक व्यक्ति को कोयंबटूर में एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास एक ऐसा सैटलाइट फोन था जो पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाते उपग्रहों से भी संपर्क कर सकता है.
न्यू जीलैंड के वेलिंगटन में एक प्रोफेसर के तौर पर काम करने वाला यह व्यक्ति कोयंबटूर से चेन्नई जा रहा था, जब सीआईएसएफ के जवानों ने उनके सामान में सैटलाइट फोन बरामद किया. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक पुलिस अफसर के हवाले से लिखा है, "वह कुछ ही दिन पहले भारत में आए थे. तीन दिन पहले वह चेन्नई से कोयंबटूर आए थे और तब भी उनके पास यह सैटलाइट फोन था. लेकिन तब सुरक्षाजांच में यह पकड़ में नहीं आया. लेकिन गुरुवार शाम जब वह चैन्नई वापस जाने के लिए कोयंबटूर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर सामान की जांच के दौरान यह सैटलाइट फोन पकड़ में आ गया."
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी.
सीआईएसएफ अधिकारियों ने प्रोफेसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. उनके खिलाफ इंडियन वायरलेस ऐक्ट की धारा 6(1) और वायरलेस टेलिग्राफ ऐक्ट की धारा 20 के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि देश में सैटलाइट फोन का इस्तेमाल करने के लिए इजाजत लेनी होगी. फिलहाल INMARSAT के कुछ खास फोन ही भारत में इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
Share
