Patron Goddess of Migrants

Piercing the Malaysian skies proudly stands the oldest Hindu Temple in Malaysia dedicated to Goddess Parvati the daughter of the mountain! She is worshipped as the patron goddess of migrants and revered by the tourists. Parvati is the goddess of love, devotion and fertility. LIttle wonder that she transcended all the boudaries in 1873 when Sri Mahamarriamman temple dedicated to her worship was constructed in Kuala Lampur.

Sri Mahamarriamman Temple Kualalampur

Source: Vivek Asri

कुआलालंपुर का महामरियम्मन मंदिर मलयेशिया का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है. लेकिन इसकी पहचान भारतीय संस्कृति और विरासत के एक प्रतीक की भी है. देखिए, यह विशेष वीडियो...
18वीं सदी में अंग्रेज बहुत से भारतीयों को काम करने के लिए दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में ले गए थे. जैसे मलयेशिया.

जब ये लोग अनजान बेगाने मुल्कों में पहुंच रहे थे तो अकेलापन था, अनिश्चितता थी और डर था. कि क्या होगा! तब किसका सहारा होता. मलयेशिया में बसे भारतीयों ने चुना श्री महामरियम्मा को.

हिंदू देवी पार्वती का अवतार मानी जाने वाली महामरियम्मा के बारे में मलयेशिया में बसे भारतीय कहते है्ं कि वह प्रवासियों की देवी हैं. मलयेशिया के सबसे पुराना हिंदू मंदिर श्री महामरियम्मा का ही है, जो कुआलालंपुर में चाइना टाउन के नजदीक है.

Sri Mahamarriamman Temple Kuala Lampur
Source: Vivek Asri
यह मंदिर बनाया गया था 1873 में. इसे के. टी. पिल्लै ने अपने पारिवारिक इस्तेमाल के लिए बनाया था लेकिन 1920 के दशक में इसे सबके लिए खोल दिया गया.

वैसे, अभी जो इमारत दिखती है, वो 1968 में दोबारा बनाया गया है, पुराने ढांचे को तोड़कर. मंदिर का द्वार यानी गोपुरम 1972 में पूरा हुआ है.

मंदिर के प्रांगण में चांदी का रथ भी है जिसमें 350 किलोग्राम चांदी लगी है. इसे भारत में बनाया गया था और 12 हिस्सों में मलयेशिया लाकर जोड़ा गया.

आप्रवासी भारतीयों, खासकर तमिल समुदाय में मां महामरियम्मा की बहुत मान्यता है. वे लोग कहते हैं कि यह अपनी जमीन छोड़कर दूर देश की यात्रा पर निकलने वालों की देवी है और उनकी रक्षा करती है.


Share
2 min read

Published

Updated

By Vivek Asri

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
Patron Goddess of Migrants | SBS Hindi