Perth: Indian student Preetpal gets suspended sentence

A court in Perth has jailed Preetpal Singh for 14 months but suspended the term for 12 months.

Preetpal Singh

Preetpal Singh Source: 7 News

भारत से आए इंटरनैशनल स्टूडेंट प्रीतपाल सिंह को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए जेल नहीं जाना होगा. 21 वर्षीय प्रीतपाल को सस्पेंडेड जेल टर्म की सजा सुनाई गई है.

यह मामला पिछले साल का है. पर्थ के दक्षिण में स्थित मेडिना में प्रीतपाल सिंह की कार मई में एक मोटरबाइक से टकरा गई थी. मोटरबाइक सवार डेनियल वेलफेयर की इस हादसे में मौत हो गई थी. पिछले महीने प्रीतपाल को अदालत ने दोषी करार दिया था. बीते शुक्रवार उन्हें सजा सुनाई गई.

पर्थ नाउ अखबार के अनुसार जज माइकल गेथिंग ने कहा कि खतरनाक ड्राइविंग का नतीजा तो विनाशक रहा लेकिन दोषी को अपने किए पर पछतावा है. पर्थ नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जज गेथिंग ने कहा, "आपने अत्याधिक पछतावा दिखाया है. और आप नतीजों से बेहद आहत हैं."

प्रीतपाल को 14 महीने की जेल दी गई लेकिन 12 महीने के लिए इस सजा के अमल को निलंबित कर दिया गया. सजा सुनाए जाने के बाद वेलफेयर परिवार ने कहा कि उन्होंने प्रीतपाल को माफ कर दिया है. वेलफेयर की पार्टनर नैनली लियोनार्ड ने सेवन न्यूज से कहा, "काश ऐसा किसी के साथ ना हो. अच्छा होगा कि प्रीतपाल अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और अपने परिवार के पास जाए. अपने परिवार के साथ रहे."

Follow us on Facebook and Twitter.


Share
2 min read

Published

Updated

By Vivek Asri

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand