सिडनी के रहने वाले एक व्यक्ति की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर एक लड़की से हुई थी. उसे लगा था कि वह डेटिंग पर जा रहा है लेकिन उसे लूटा गया और उसके साथ मार-पीट भी हुई.
घटना सिडनी के ईस्टर्न सबर्ब की है. 23 साल का एक युवा एक डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला से मिला. रविवार सुबह मुलाकात का वक्त तय हुआ. बोंडाई के नजदीक वॉलिस परेड में यह मुलाकात होनी थी. लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक का तीन लोगों ने पीछा किया. उनमें से एक ने उसे मारा और उसका बटुआ छीन लिया.
इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का मानना है कि ये तीनों डेटिंग ऐप से जुड़े हैं. इन तीनों में से एक की उम्र तो 18 साल है जिस पर डकैती के आरोप लगाए गए हैं. उसे अगले महीने वेरली की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.
Share
