सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से शुक्रवार को 19 लोगों की मौत हुई है. करीब 20 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है.
आग के कारण, वायरल हुए वीडियो में, कई बच्चे बिल्डिंग से छलांग लगते हुए दिखे. एक दमकल अधिकारी ने कहा कि तीसरी और चौथी मंजिल पर फंसे छात्र खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदने लगे. मरने वाले में 15 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 14-17 साल के बीच की है.
आग, सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी थी. वारदात के वक्त बिल्डिंग में 40 छात्र मौजूद थे.

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, 'सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं.'
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
इससे पहले सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने इस घटना में 15 लोगों के मारे जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.
मुख्यमंत्री रुपानी ने शनिवार को घायल लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
सूरत पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने शनिवार को बताया कि कॉम्पलेक्स के दो बिल्डर फरार हैं.
