'Third of Aussies lie' on mortgage forms

Only 67 per cent of Australian borrowers surveyed by UBS rated their mortgage applications as "completely factual and accurate".

General view of housing in Sydney, Friday, Dec. 9, 2016. Home loan approval numbers fell 0.8 per cent in October, a slightly smaller fall than the 1.0 per cent decline the market expected. (AAP Image/Dan Himbrechts) NO ARCHIVING

Source: (AAP Image/Dan Himbrechts)

होम लोन पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के काफी लोग झूठ बोलते हैं. ऐसा इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है.

यूबीएस ने 907 लोगों के बीच सर्वे के बाद पाया कि करीब एक तिहाई ऑस्ट्रेलियाई होम लोन के लिए भरे जाने वाले फॉर्म्स में गलत जानकारियां भरते हैं.

सर्वे के मुताबिक 32 फीसदी लोगों ने कहा उनके फॉर्म लगभग ठीक थे या फिर उसमें कुछ गलत जानकारियां भी थीं.

यूबीएस ने औसे 907 लोगों से बात की थी जिन्होंने पिछले 12 महीने में लोन लिया था. एक फीसदी लोग ऐसे मिले जिन्होंने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया कि उनके फॉर्म में कोई गलत जानकारी थी या नहीं.

जो गलत जानकारियां दी जाती हैं उनमें अपनी आय के बारे में झूठ बोलना, अपनी संपत्ति की कीमत बढ़ाकर बताना और अपने खर्चों को कम करके बताना शामिल है.

यूबीएस का अनुमान है कि बैंकों की ओर से कम से कम 500 अरब डॉलर के लोन झूठी जानकारियों के आधार पर दिए गए हैं. एक रिपोर्ट में यूबीएस ने कहा, "लोन का दायरा जितना बैंक समझते हैं उससे कहीं ज्यादा है इसलिए नुकसान भी बैंकों के अनुमान से ज्यादा हो सकता है."


Follow us on Facebook and Twitter.


Share
2 min read

Published

Source: AAP

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand