महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखा शतक बनाया है. वह वनडे मैचों में 100 बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की जब उन्होंने अकीला धनंजय को आउट किया.
2004 में धोनी ने अपने वनडे करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ की थी. बांग्लादेश के राजिन सालेह उनका पहला शिकार थे और रविवार को अपने 301वें मैच में उन्होंने 100वां स्टंप आउट किया.
धोनी के ऑफिशल फैन क्लब ने उन सभी 100 खिलाड़ियों की तस्वीरें जमा कीं जिन्हें धोनी ने स्टंप्स के पीछे से शिकार बनाया है.
धोनी कितने शानदार विकेट कीपर हैं, इसका अंदाजा उनके नाम दर्ज कई अनोखे रिकॉर्ड्स से भी हो जाता है. मसलन, उन्होंने तीन बार एक ही मैच में तीन खिलाड़ियों को स्टंप आउट करने का कारनामा किया है.
36 साल के धोनी वनडे मैचों में विकेट के पीछे 281 कैच ले चुके हैं.
Share
