निर्मला सीतारमन भारत की रक्षा मंत्री बन गई हैं. पहली बार किसी महिला को पूर्णकालिक तौर पर यह पद दिया गया है. इससे पहले इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुकी हैं.
ट्विटर पर काफी लोग सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाए जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं तो बहुत से लोग मीन-मेख भी निकाल रहे हैं. खुद सीतारमन ने इस पद को बड़ी जिम्मेदारी बताया है.
जानीमानी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने परंपराओं के टूटने पर खुशी जताई.
लेखक-विश्लेषक योगेंद्र यादव ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी कि यह भले ही एक प्रतीकात्मक कदम हो लेकिन इसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने लिखा है, "ऐसे ज्यादा देश नहीं हैं जिनके पास महिला रक्षा मंत्री हो. भारतीय होने पर गर्व है! बधाई."
फिल्मकार शेखर कपूर ने इस कदम को 'गेमचेंजर' बताया है.
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस फैसले को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं. मसलन रायसीना सीरीज के लेखक कृष्ण प्रताप सिंह सवाल उठाते हैं कि वाणिज्य मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमन की क्या उपलब्धियां रही हैं. उन्होंने लिखा है, "बीजेपी प्रवक्ता वाणिज्य और उद्योग मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमन की एक भी उपलब्धि नहीं गिनवा पा रहे हैं क्योंकि कोई है ही नहीं."
पीयरलेसपंडित नाम के एक सज्जन ने लिखा है कि निर्मला सीतारमन की एकमात्र उपलब्धि यह है कि वह अंग्रेजी बोलती हैं. वह लिखते हैं, "निर्मला सीतारमन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि वह अंग्रेजी बोल सकती हैं. समझिए कि बीजेपी जैसी पार्टी में यह बहुत बड़ी बात है."
निर्मला सीतारमन ने मीडिया से कहा है कि यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है.
Share
