बात अगर ग्रैजुएट्स को नौकरी मिलने की हो तो ऑस्ट्रेलिया में सिडनी यूनिवर्सिटी सबसे अच्छी मानी गई है. क्यूएस ग्रैजुएट इंपलॉयबिलिटी रैंकिंग्स में सिडनी यूनिवर्सिटी को दुनिया की चौथी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी बताया गया है.
सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्यूएस ग्रैजुएट इंपलॉयबिलिटी रैंकिंग्स में सिडनी यूनिवर्सिटी ने केंब्रिज, ऑक्सफर्ड और एमआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को भी पछाड़ दिया है.
पहले 10 में ऑस्ट्रेलिया के बस दो विश्वविद्यालयों को जगह मिली है. मेलबर्न यूनिवर्सिटी सातवें नंबर पर है. उसके बाद एनएसडब्ल्यू यूनिवर्सिटी है जो 36वें नंबर पर है. क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी 49वें और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी, सिडनी 69वें नंबर पर है.
टॉप 100 विश्वविद्यालयों में ऑस्ट्रेलिया के 8 संस्थानों को जगह मिली है. दुनिया में पहले नंबर पर स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी है. इसके बाद कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड का नंबर है.
क्यूएस ग्रैजुएट इंपलॉयबिलिटी रैंकिंग्स की शुरुआत 2015 में हुई थी. इसके तहत संस्थान की प्रतिष्ठा और रिसर्च में गुणवत्ता जैसे पारंपरिक मानकों से आगे जाकर स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने की संभावनाएं परखी जाती है. इसमें 500 यूनिवर्सिटी शामिल की जाती हैं.
Share
